इस चीज का सेवन आपको गर्मियों में लू से बचायेगा !
इस रेसिपी की सबसे खास बात ये है कि ये रेसिपी, हमें गर्मियों में लू से बचाने के साथ-साथ हमारे पाचन तंत्र को ठीक करने में भी मदद करता है।
सामग्री--
कच्चा आम / केरी - 3
शक्कर / चीनी - 1 कप
हरी मिर्च - 2
हरा पुदीना - 1/4 कप
अदरक - 2 इंच का टुकड़ा
भुना हुआ जीरा पाउडर - 1 tsp
काला / सेंधा नमक - 2 tsp
सभी सामग्रियों को मिक्सर जार में डालकर पेस्ट लेंगे
जब पेस्ट तैयार हो जाये तो इस पेस्ट को अलग किसी बर्तन में रख दें।
अब सभी गिलासों में 4 से 5 हरी पुदीना पत्ती, स्वादानुसार् काला नमक, भुना हुआ जीरा पाउडर, 3 से 4 बर्फ के टुकड़े डालेंगे।
इसके बाद हम उस गिलास में 1 tsp आम पन्ना पेस्ट डालेंगे।
इसके बाद इसमें ठंडा पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे।
अब आपकी
आम पन्ना रेसीपी
बनकर तैयार है।
Read More
Read More
इस रेसिपी को बनाते समय कौन-कौन सी बातें याद रखनी हैं! जाने यहाँ क्लिक करके