आम पन्ना कैसे बनाएं | Aam Panna Recipe in Hindi

वैसे तो हम सभी को मालूम है कि आम फलों का राजा होता है और इस फल को खाना सभी पसन्द करते हैं। तो आज के इस Article में, मैं आपके लिए लेकर आया हूं Aam Panna Recipe in Hindi. इस रेसिपी की सबसे खास बात ये है कि आम पन्ना का सेवन, हमें गर्मियों में लू से बचाता है और हमारे पाचन तंत्र को ठीक करने में भी मदद करता है। इस रेसिपी को बनाना भी आसान है तो चलिए फिर बिना किसी देरी के जानते हैं कि Aam Panna Kaise Banate Hain.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तैयारी में लगाने वाला समय – 5 मिनट

बनाने में लगाने वाला समय – 20 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 4 लोगों के लिए

Read Also: Chocolate Shake Recipe in Hindi

आम पन्ना रेसिपी के लिए सामग्री | Ingredients

आपको आम पन्ना रेसीपी | Aam Panna Recipe in Hindi को बनाने के लिए आपको नीचे दी गई सामग्रियों की आवश्यकता पड़ेगी। जब भी आप आम पन्ना रेसिपी को बनाएं तो दी गई सामग्रियों को पर्याप्त मात्रा में एकत्रित कर लें।

IngredientsQuantity
कच्चा आम / केरी3
शक्कर / चीनी1 कप
हरी मिर्च2
हरा पुदीना1/4 कप
अदरक2 इंच का टुकड़ा
भुना हुआ जीरा पाउडर1 tsp
काला / सेंधा नमक2 tsp

आम पन्ना रेसिपी | Aam Panna Banane ki Vidhi

Step 1: इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले 3 कच्चे आम / केरी को पानी से धो लें और पानी को साफ कपड़े से पोंछ दें।

Aam Panna Recipe in Hindi

Step 2: इसके बाद कुकर में आम और पानी को डालकर ढक्कन लगा दें और 3 सीटी आने तक उबालें।

Aam Panna in Hindi

Step 4: जब कुकर ठंडा हो जाये तो उसमें से आमों को निकालकर एक अलग प्लेट मे रखें। 

Aam Panna banane ki recipe

Step 5: इसके बाद आम के गूदे को चाकू की मदद से निकालकर मिक्सर में डालें। 

Aam ka panna

Step 6: अब मिक्सर में 1 इंच अदरक, 2 हरी मिर्च और लगभग 20 से 25 हरे पुदीना पत्ती को डालें।

Aam Panna Kaise banta hai

Step 6: इसके बाद इसमें 1 tsp भुना हुआ जीरा पाउडर, 2 tsp काला नमक और 1 कप चीनी को डालकर मिक्सर को बंद कर देंगे।

Aam ka pana

Step 7: अब हम इन सभी सामग्रियों को मिक्सर ग्राइंडर में तब तक मिक्स करेगें जब तक कि एक अच्छा पेस्ट तैयार न हो जाये।

Aam ka Panna banane ki vidhi

Step 8: जब ये मिश्रण तैयार हो जाये।

Aam ka panna kaise banate Hain

Step 9: हम 4 गिलास लेंगे और सभी गिलासों में 4 से 5 हरी पुदीना पत्ती, स्वादानुसार् काला नमक, भुना हुआ जीरा पाउडर, 3 से 4 बर्फ के टुकड़े और 1 tsp आम पन्ना पेस्ट डालेंगे।

Aam ka panna kaise banta hai

Step 10: इसके बाद इसमें ठंडा पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे। 

Aam Panna kaise banate hain

अब आपकी आम पन्ना रेसीपी | Aam Panna Recipe in Hindi बनकर तैयार है।

Aam Panna recipe in hindi

इसे आप अपने परिवार के साथ सर्व कर सकते हैं।

आम पन्ना कैसे बनाएं | Aam Panna Recipe in Hindi

Note: अगर आप इस आम पन्ना रेसिपी | Aam Panna Recipe in Hindi को स्टोर करना चाहें तो इस आप एक एयरटाइट वर्तन में डालकर 5 से 6 दिनों तक रख सकते हैं।

Read Also: Badam Shake Recipe in Hindi

Pro Tips

  • अगर आप चाहें तो काली मिर्च पाउडर को धीमी आंच पर लगभग 30 सेकेंड के लिए भूनकर मिला सकते हैं। जिससे ये आपकी रेसीपी में अलग ही फ्लेवर Add कर देंगे।
  • आम पन्ना रेसिपी को बनाने में पके फलों का इस्तेमाल न करें। हमेशा कच्चे और ताजे आमों का उपयोग करें।
  • इस रेसिपी को बनाने से पहले कच्चे आमों को कुकर में पका लें।
  • आप चाहें तो इसे सर्व करते समय इसमें बर्फ के टुकड़ों को भी डाल सकते हैं 

Conclusion

आज के इस Article में हमनें देखा कि आम पन्ना रेसीपी | Aam Panna Recipe in Hindi को आप अपने घर पर आसानी से कैसे बना सकते हैं। आम पन्ना रेसिपी हमें गर्मियों में लू से भी बचाता है और हमारे पाचन तंत्र को ठीक करने में मदद करता है। उम्मीद है कि आपको ये Recipe बहुत पसंद आई होगी। आपसे निवेदन है कि आम पन्ना रेसिपी को एक बार जरुर Try करें और हमें Comment करके बताएं कि आपकी Recipe कैसी बनी।

Leave a comment

खाने का स्वाद बढ़ाएगा ये गाजर और हरी मिर्च का अचार, जाने रेसिपी | Carrot and Green Chilli Pickle सर्दी में खाएं गर्म तासीर वाली ये 5 तरह की दाल, शरीर को मिलेगी गर्माहट | Dals or Pulses that can keep You Warm this Winter in Hindi अंडे के साथ इसे भूलकर भी मत खाना | गेंहू के आटे से बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता कि मेहमान भी पूछेंगे कि कैसे बनाया Famous Biryani in India वैसे तो भारत में कई प्रकार की बिरयानी देखने को मिलती हैं