Dal Makhani Recipe । इस तरह जल्दी बनाएं स्वादिष्ट दाल मखनी खाने का बार बार मन करे, जानें क्या है रेसिपी

आज दाल मखनी | Dal Makhani Recipe बना रहा हूं, ये एकदम Quick वाली दाल मखनी होने वाली है। हम अपने मेहमान और फैमिली के लिए अच्छा-अच्छा खाना बनाना पसंद करते हैं लेकिन रसोई में Time काफी ज्यादा लग जाता है। But मैं जानता हूं कि आप भी अपनों के लिए एक Delicious रेसिपी बनाना चाहते हैं, इसीलिए आज मैं आपके लिए दाल मखनी रेसिपी | Dal Makhani Recipe लेकर आया हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे तो इसे बनाने में बहुत लंबा समय लग जाता है लेकिन आज एकदम Quick तरीके इसे हम प्रेशर कुकर में बनायेंगे, जिससे ये जल्दी तैयार हो जायेगी। वो Perfect कलर कैसे लाना है और एकदम क्रीमी दाल कैसे बनें। ये सारी चीजें इस रेसिपी में, मैं आपको बताऊंगा तो आइए जानते हैं इस रेसिपी को –

सामग्री | Ingredients

एक बेहतरीन दाल मखनी रेसिपी | Dal Makhani Recipe को बनाने से पहले नीचे दी गई सभी सामग्रियों को एकत्रित कर लें ताकि इसे तैयार करते समय आपको किसी भी तरह की कोई कमी महसूस न हो।

दाल तैयार करने के लिए –

IngredientsQuantity
साबुत उरद दाल1 कप
राजमा1/4 कप
चना दाल2 tbsp
पानीआवश्कतानुसार (दाल धोने के लिए)
लहसुन5 कली
पानीदाल के ऊपर 1 इंच तक
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर1 tsp
नमक1 tsp

तड़का लगाने के लिए –

IngredientsQuantity
मक्खन3 tbsp 
तेल1 tsp
अदरक लहसुन का पेस्ट 2 tbsp
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर2 tbsp
गरम मसाला1/4 tsp 
टमाटर की प्युरी5 टमाटर की
नमक1/2 tsp
गरम पानीआवश्कतानुसार
फ्रेश क्रीम4 से 5 tbsp
भुनी हुई कसूरी मेथी का पाउडर½ tsp
गरम मसाला½ tsp
मक्खन2 से 3 tbsp
नमकस्वादानुसार

इसे भी पढ़ें – सर्दियों में गरमा गर्म पालक की पूड़ी खाने का अलग ही मजा है, आप भी लें इसका स्वाद 

दाल मखनी | Dal Makhani Recipe बनाने कि विधि

स्वादिष्ट और पौष्टिक दाल मखनी रेसिपी | Dal Makhani Recipe बनाने के लिए सभी Steps को फॉलो करें एक बेहतरीन दाल मखनी बनकर तैयार हो, तो चलिए जानते हैं इस रेसिपी को –

Step 1: इस रेसिपी को बनाने से पहले एक बड़े कटोरे में 1 कप साबुत उरद की दाल, 1/4 कप राजमा और 2 tbsp चना दाल डालें।

Step 2: अब अपने हिसाब से पानी डालें और सभी दालों को अपनी दोनों हथेलियों के बीच 3 से 4 बार रगड़ कर धो लें, जब तक कि डाला गया पानी साफ न हो जाए।

Step 3: फिर दाल को 10 से 12 घंटे तक भीगने दें। ताकि सभी दालें अच्छे से फूल जायें।

Step 4: अब एक बार फिर सभी दालों को पहले की तरह पानी से धो लें, जब तक कि डाला हुआ पानी साफ न हो जाए।

Step 5: इसके बाद उस पानी को हटा दें और दाल को प्रेशर कुकर में डाल दें।

Step 6: इसी कुकर में 5 कली लहसुन, 1 tsp नमक, 1 tsp कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और दाल से 1 इंच ऊपर तक पानी डालें और दाल को तेज आंच पर 4 सीटी आने तक पकाएं।

Note: फिर गैस बंद कर दें और कुकर से स्वत: ही गैस निकलने दें।

Step 7: इसके बाद आलू मैशर का उपयोग करके दाल को हल्के से मैश करें, पेस्ट बनाने के लिए इसे बहुत ज्यादा मैश न करें, इतना कि राजमा अच्छे से मिक्स हो जाएं।

Note: फिर इसे एक कटोरे में डालें और तड़का लगाने तक अलग रख दें।

इसे भी पढ़ें – गेंहू के आटे से बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता कि मेहमान भी पूछेंगे कि कैसे बनाया।

Step 8: उसी प्रेशर कुकर को तेज आंच पर रखें और इसमें 1 tsp तेल के साथ 3 tbsp मक्खन डालें और मक्खन को पिघलने दें।

Step 9: इसके अलावा 2 tbsp अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं।

Step 10: अब गैस का फ्लेम लो करें और इसमें 2 tbsp कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और 1/4 tsp गरम मसाला डालें, इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।

Step 11: फिर इसमें 5 टमाटर की प्यूरी और ½ tsp नमक डालें, अच्छी तरह मिलाएं और तेज आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि तेल अलग न हो जाए और टमाटर की प्यूरी भुरभुरी न हो जाए।

Step 12: अब इसमें पकी हुई दाल डालें, तड़के के साथ अच्छी तरह से मिलाएँ और आवश्यकतानुसार गर्म पानी डालें, क्योंकि दाल थोड़ी पतली होनी चाहिए ताकि उसे पकने का समय मिले।

Step 13: इसके बाद दाल को गाढ़ा होने तक कम से कम 25 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएँ, लगभग 25 मिनट तक धीमी आंच पर पकने के बाद जब दाल गाढ़ी हो जाए।

Step 14: इसमें 4 से 5 tbsp ताजी क्रीम, ½ tsp भुनी हुई कसूरी मेथी पाउडर, ½ tsp गरम मसाला और 2 से 3 tbsp मक्खन डालें, अच्छी तरह से मिलाएं, फिर नमक चखें और अपने हिसाब से नमक Add करें।

आपकी स्वादिष्ट दाल मखनी रेसिपी | Dal Makhani Recipe बनकर तैयार है, इसे आप पराठे और चावल के साथ परोस सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – एक बार इस युनीक जबरदस्त सब्जी को खा लोगों ना तो उंगलियां चाटते रह जाओगें 

Conclusion

आज की इस रेसिपी में हमनें जाना कि कैसे आप भी अपने घर पर स्वादिष्ट और लजीज दाल मखनी रेसिपी | Dal Makhani Recipe बनाकर तैयार कर सकते हैं और अपनों के साथ सर्व कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको ये रेसिपी जरूर पसंद आई होगी। 

Leave a comment

खाने का स्वाद बढ़ाएगा ये गाजर और हरी मिर्च का अचार, जाने रेसिपी | Carrot and Green Chilli Pickle सर्दी में खाएं गर्म तासीर वाली ये 5 तरह की दाल, शरीर को मिलेगी गर्माहट | Dals or Pulses that can keep You Warm this Winter in Hindi अंडे के साथ इसे भूलकर भी मत खाना | गेंहू के आटे से बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता कि मेहमान भी पूछेंगे कि कैसे बनाया Famous Biryani in India वैसे तो भारत में कई प्रकार की बिरयानी देखने को मिलती हैं