इसे खाने के बाद आप समोसा और पकौड़ी खाना भूल जाओगे।

गेंहू का आटा – 1 कप सूजी – 2 tbsp नमक – 1 tsp कुटी हुई लाल मिर्च – 1/2 tsp बारीक कटी हुई हरी धनिया – थोड़ी सी तेल – 2 tsp

उबले आलू – 3 हरी मिर्च – 2 लाल मिर्च पाउडर – 1/2 tsp भुना जीरा पाउडर – 1/2 tsp गरम मसाला – 1 पिंच चाट मसाला पाउडर –1/2 tsp

इस रोटी के ऊपर आलू की स्टफिंग कर देंगे और चम्मच की सहायता से फैला दें ताकि इसके ऊपर आलू की परत चढ़ जाये।

कुछ इस तरह हमनें एक लंबा सा रोल तैयार कर लिया है और इसे चाकू से ऐसे काटे कि इसकी मोटाई 1 इंच से कम रहे।

अब इसे एक-एक करके दबाकर चपटा कर लें ताकि ये अच्छे से पक जाये।

दोनों तरफ से फ्राई करने के बाद अब हमारा चटपटा नाश्ता तैयार है।