Gehu ke Aate ka Nashta । गेंहू के आटे से बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता कि मेहमान भी पूछेंगे कि कैसे बनाया

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सुबह का नाश्ता हमारे लिए काफी चैलेंज भरा होता है। चाहें बच्चों के लिए नाश्ता तैयार करना हो या किसी और के लिए, समय की कमी सभी के पास होती है तो आज मैं आपके लिए झटपट तैयार होने वाला नाश्ता लेकर आया हूं जिसे आप गेंहू के आटे से Gehu ke Aate ka Nashta तैयार कर सकते हैं जो खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ कुरकरे भी होते हैं। इसे खाने के बाद आप समोसा और पकौड़ी खाना भूल जाओगे तो आइए जानते हैं कि कैसे गेंहू के आटे से Gehu ke Aate ka Nashta एक बेहतरीन नाश्ता तैयार कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें – बिना कैमिकल के घर पर बनाएं गाजर और हरी मिर्च का अचार जो कभी खराब नहीं होगा, इस तरह बनाएं

सामग्री | Ingredients

इस नाश्ते Gehu ke Aate ka Nashta को बनाने से पहले नीचे दी गई सभी सामग्रियों को एकत्रित कर लें ताकि इस रेसिपी को बनाते समय आपको किसी भी तरह की कोई कमी महसूस न हो।

IngredientsQuantity
गेंहू का आटा1 कप
सूजी2 tbsp
नमक1 tsp
कुटी हुई लाल मिर्च1/2 tsp
बारीक कटी हुई हरी धनियाथोड़ी सी
तेल2 tsp
उबले आलू3
हरी मिर्च2
लाल मिर्च पाउडर1/2 tsp
भुना जीरा पाउडर1/2 tsp
गरम मसाला1 पिंच
चाट मसाला पाउडर1/2 tsp
हल्दी पाउडर1/2 tsp
टोमैटो केचअप1/2 tsp
हरी चटनी1/2 tsp

विधि | Instructions

गेंहू से बनने वाले इस स्वादिष्ट नाश्ते को तैयार करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करना चाहिए जिससे आप भी इस स्वादिष्ट नाश्ते को तैयार कर सकें।

Step 1: सबसे पहले एक कटोरे में 1 कप गेंहू का आटा, 2 tbsp सूजी, ½ tsp नमक, ½ tsp कुटी हुई लाल मिर्च, 2 tsp तेल और थोडी बारीक कटी हुई हरी धनिया को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 2: अब इस आटे में से लगभग 2 से 3 tbsp आटा अलग निकालकर रख देंगे।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 3: बाकी बचे हुए आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर रोटी के आटे से हल्का टाइट रखना है।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 4: अब इस आटे को अलग रख देंगे ताकि ये अच्छे से Set हो जाये।

Note: अब हम फिलिंग तैयार कर लेते हैं।

Step 5: इसे तैयार करने के लिए 3 उबले आलू (मैश किए हुए), 2 हरी मिर्च, ½ tsp लाल मिर्च पाउडर, ½ tsp भुना जीरा पाउडर, 1 पिंच गरम मसाला और ½ tsp चाट मसाला पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Note: आलू का मसाला जितना चटपटा रहेगा उतना ही शानदार हमारा नाश्ता बनेगा।

Step 6: जो हमने बाउल में आटा बचाकर रखा था उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पतला घोल तैयार कर लेंगे।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 7: अब नाश्ते में अच्छा सा कलर लाने के लिए इस घोल में ½ tsp हल्दी पाउडर मिलाएंगे।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Note: इस घोल को अलग रख दें।

Step 8: इसके बाद तैयार किए हुए आटे की बडी सी लोई बनाकर एक बडी रोटी तैयार कर लेंगे और इसे थोड़ा मोटा रखना है।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 9: अब इसके किनारों को काटकर चौकोर बना लेंगे।

Step 10: इस रोटी के ऊपर आलू की स्टफिंग कर देंगे और चम्मच की सहायता से फैला दें ताकि इसके ऊपर आलू की परत चढ़ जाये।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 11: अब नाश्ते को बढ़िया सा चटपटा टेस्ट देने के लिए हम इसके ऊपर ½ tsp टोमैटो कैचअप और ½ tsp ग्रीन सॉस डाल रहे हैं।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Note: टोमैटो कैचअप बच्चों को बहुत पसंद आता है और नाश्ते में बहुत ही अच्छा टेस्ट आता है।

Step 12: अब हम इसे एक तरफ से उठाएंगे और कुछ इस तरह फोल्ड करेंगे। इसे टाइट रोल करें और इसे ऊपर से दबाते रहें।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 13: कुछ इस तरह हमनें एक लंबा सा रोल तैयार कर लिया है और इसे चाकू से ऐसे काटे कि इसकी मोटाई 1 इंच से कम रहे।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 14: अब इसे एक-एक करके दबाकर चपटा कर लें ताकि ये अच्छे से पक जाये।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 15: इसके बाद हम घोल लेंगे और उसमें एक-एक पीस को डिप करेंगे।

Gehu ke Aate ka Nashta 

Step 16: अब एक कड़ाही में तेल गरम करके उसमें एक-एक पीस को डालकर, लो मीडियम फ्लेम पर अच्छी तरह से फ्राई कर लेंगे।

Gehu ke Aate ka Nashta 

दोनों तरफ से फ्राई करने के बाद अब हमारा चटपटा नाश्ता तैयार है। ये नाश्ता गेंहू के आटे से बना है तो ये ज्यादा ऑयली नहीं होगा है और खाने में भी कुरकुरा लगता है। 

इसे भी पढ़ें – अब बनाएं पंजाबी स्टाइल में पालक के पराठे, स्वाद के साथ मिलेगा भरपूर पोषण, ऐसे झटपट करें तैयार

Conclusion

आज के इस Article में हमनें देखा कि कैसे गेंहू के आटे Gehu ke Aate ka Nashta से एक बेहतरीन और स्वादिष्ट नाश्ता तैयार कर सकते हैं। जिसे बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता है। उम्मीद है कि आपको ये रेसिपी जरूर पसंद आई होगी और आपसे एक विनम्र निवेदन है कि इसे एक बार जरूर ट्राई करें और हमें Comment करके बताएं कि आपका नाश्ता कैसा बना।

2 thoughts on “Gehu ke Aate ka Nashta । गेंहू के आटे से बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता कि मेहमान भी पूछेंगे कि कैसे बनाया”

Leave a comment

खाने का स्वाद बढ़ाएगा ये गाजर और हरी मिर्च का अचार, जाने रेसिपी | Carrot and Green Chilli Pickle सर्दी में खाएं गर्म तासीर वाली ये 5 तरह की दाल, शरीर को मिलेगी गर्माहट | Dals or Pulses that can keep You Warm this Winter in Hindi अंडे के साथ इसे भूलकर भी मत खाना | गेंहू के आटे से बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता कि मेहमान भी पूछेंगे कि कैसे बनाया Famous Biryani in India वैसे तो भारत में कई प्रकार की बिरयानी देखने को मिलती हैं